
Shivraj Tweet: मध्यप्रदेश में बीजेपी की राजनीति के अहम किरदार और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से भावुक अपील की है। उन्होंने इस अपील के संबंध में अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में घर की तस्वीर शेयर की है। और लिखा है कि मेरे घर के दरवाजे आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे।
Shivraj Tweet: कहा… निःसंकोच पधारिए
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि ‘मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन “मामा का घर” तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूँगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।’
बीजेपी ने सबको चौंकाया था
दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने जीत दर्ज की। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार भी शिवराज सिंह चौहान ही प्रदेश के मुखिया की कमान संभालेंगे। हालांकि शिवराज ने पहले ही इस मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया था। उन्होंने कहा था पार्टी जो जिम्मेदारी देगी ऊसका निर्वहन करूंगा। वहीं बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए मोहन यादव के नाम की घोषणा कर दी थी।
निराश हो गए थे समर्थक
शिवराज के सीएम न बनने पर उनके समर्थकों में निराशा छा गई। उनके कई समर्थक उनसे गले मिलकर रोते नजर आए तो इस दौरान और भी कई भावुक पल देखने को मिले। अब स्वयं शिवराज ने एक भावुक पोस्ट कर प्रदेश की जनता से अपील की है।
पोस्ट पर आ रहे तरह-तरह के रिएक्शन
शिवराज के इस पोस्ट पर वंदना कुक्रेती नाम की एक यूजर ने लिखा ‘घर का पता बदला है अपनापन तो वही रहेगा मामा का’। वहीं मनीष कुमार वर्मा नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा ‘चलो जूठ न बोलो मामा जी। नाम मामा रखने से मामा नही होते!! ओबीसी आरक्षण के फेर में पिछले 5 साल से mppsc के रिज़ल्ट रोके गए! लाडली बहना को 3000 का जूठा सपना दिखाकर वोट लिए!! 1 लाख सरकारी नौकरी की जगह 10 हजार पटवारी भर्ती पर घोटाला मिला! अब कुर्सी छूटी तो एमपी से गायब हो गए!’
ये भी पढ़ें: IPS Transfer in Bihar: 10 आईपीएस अफसरों का तबादला
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar