Biharराजनीतिराज्य

I.N.D.I. गठबंधन के लोग लगातार कर रहे सनातन पर हमला- सुशील मोदी

Sushil Modi to I.N.D.I.A.: आरजेडी के डेहरी विधायक फतेह बहादुर के पोस्टर विवाद पर बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि चाहें वो फतेह बहादुर हों, उदयनिधि स्टालिन हों, प्रोफेसर चंद्रशेखर हों या स्वामी प्रसाद मौर्य हों। ये लोग लगातार सनातन पर हमला कर रहे हैं।

Sushil Modi to I.N.D.I.A.: ‘मंदिर सांस्कृतिक गुलामी से मुक्ति का प्रतीक’

सुशील मोदी ने कहा कि ये लोग हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम कर रहे हैं… उनके जो मन में आता है वो हिंदू देवी-देवताओं के बारे में बोलते हैं… आज जब देश के करोड़ों लोग राम मंदिर जाने की तैयारी कर रहे हैं, उस मंदिर को गुलामी का प्रतीक बताना, जबकि मंदिर इस देश में जो सांस्कृतिक गुलामी थी उससे मुक्ति का प्रतीक है।

‘हिंदुओं को समझते हैं कमजोर’

सुशील मोदी ने कहा कि यह लोग हिन्दुओं को कमजोर समझते हैं. हिन्दुओं को बंटा हुआ समझते हैं। इसलिए जो मन में आता है ये हिंदू देवी देवताओं के बारे में बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस लोगों की हिम्मत नहीं है कि इस्लाम या ईसाई पर एक भी शब्द बोल सकें.

https://twitter.com/AHindinews/status/1741736665763512508

‘बीजेपी I.N.D.I. गठबंधन को हराने के लिए’

वहीं बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी से जब पत्रकार ने पूछा कि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी लालू यादव से एक घंटे मिले हैं। इस पर सम्राट ने कहा, क्या फर्क पड़ता है मिले हैं कोई दिक्कत नहीं। बीजेपी I.N.D.I. गठबंधन को हराने के लिए है। 2024 में वे (I.N.D.I. गठबंधन) एक भी सीट नहीं जीतेंगे। 2024 बीजेपी के लिए स्वर्णिम काल रहेगा, आज तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1741767824698433892

ये भी पढ़ें: Bihar: फिर विवादों में फतेह बहादुर, आरजेडी नेताओं ने कही ये बात…

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button