Kaimur: धान काटने गई महिला पर सियार का हमला, इलाज के दौरान मौत

Jackal Attack

Jackal Attack

Share

Jackal Attack: कैमूर में धान काटने के दौरान सियार के हमले में जख्मी हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना ईसापुर गांव की है। महिला की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Jackal Attack: बुरी तरह हो गई थी जख्मी

जानकारी के मुताबिक मृतक महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर गांव निवासी वीरेंद्र बिंद की पत्नी रजनी देवी(31) बताई जाती है. बताया जाता है कि 14 दिसंबर को इशापुर गांव के सिवान में धान की फसल काटने गई एक महिला पर एक सियार ने हमला कर दिया। घटना में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई।

पटना पीएमसीएच में भी चला इलाज

इसके बाद परिजनों द्वारा महिला को आनन-फानन में इलाज के बाद भभुआ लाया गया था. जहां सदर अस्पताल में इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था। वहीं महिला का पटना में इलाज होने के बाद महिला का घर पर इलाज चल रहा था। सदर अस्पताल में एक हफ्ता पर इंजेक्शन भी दिया जाता था।

घर पर अचानक तोड़ा दम

वहीं आज महिला की घर पर ही अचानक मौत हो गई है.जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है।

रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार

ये भी पढ़ें: Banka: पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar