Uttar Pradeshराजनीति

Election 2024: नई रणनीति के साथ तैयार BJP सरकार, इनको बनाया जरिया

Election 2024: मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी सरकार आने वाले 2024 चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। जनता का भरोसा और वोट अपने पक्ष में करने के लिए मोदी सरकार नई रणनीति पर काम करती नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में जातीय गणित साधने की रणनीति बना रही है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जाती के नेताओं को मौका दिया है। पार्टी ने ब्राह्मण, यादव और जनजातीय नेताओं को अपने-अपने समाज के बीच यह संदेश पहुंचाने को कहा है कि राजस्थान में ब्राह्मण, एमपी में यादव (पिछड़े) और छत्तीसगढ़ में एक सामान्य आदिवासी परिवार के कार्यकर्ता को सीएम बनाकर भाजपा ने उनके समाज का सम्मान बढ़ाया है।

भाजपा में हर जाति के लिए बराबर जगह

बता दें कि समाजवादी पार्टी यादव समाज पर शुरू से अपना हक समझती आई है। जिसकी वजह से सरकार की कमान नेतृत्व वाले परिवार में ही रही। ऐसे में ब्राह्मण को पहले यूपी में डिप्टी सीएम के बाद राजस्थान में सीएम बनाकर मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा में हर एक जाति के लोगों के लिए जगह है। भाजपा हर किसी का सम्मान करना जानती है।

यादव समाज सपा में नेतृत्व का पद नहीं पा सकता

दरअसल, बीजेपी ने मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्य में यादव समाज से सीएम बनाकर यूपी में यादव समाज को बताना शुरू कर दिया गया है कि भाजपा में कोई भी किसी भी पद पर पहुंच सकता है, चाहे वह यादव ही क्यों न हो। यह भी बताया जा रहा है कि यादव समाज सपा में नेतृत्व का पद तो कभी नहीं पा सकता। जब भी ऐसा अवसर आएगा, अखिलेश यादव या उनका परिवार ही मौका पाएगा। 

जातीय गणित खेल रही भाजपा

ऐसा लग रहा है कि पार्टी यादव, ब्राह्मण और आदिवासी समाज में सियासी प्रयोग कर सफलता पाना चाहती है। मोदी सरकार ने तीनों राज्यों में नेताओं को लोगों तक यह बात पहुंचाने को कह दिया है कि भाजपा में हर जाती का सम्मान है। जिसका उदहारण है कि यादव समाज के कई नेता मोहन यादव को सीएम बनाने के लिए पेम मदी का आभार जताते हुए पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स के जरिए इसका प्रचार कर रहे है।

वहीं ब्राह्मण समाज के नेता भी पेम मोदी का आभार जता रहे कि उनके समाज के बीच से भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया गया है। जनजाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी विष्णुदेव साय के जरिए जनजाति समुदाय को साधने का प्रयास कर रहे हैं।

UP News: कानपुर-झांसी हाईवे पर ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, बच्चे समेत 4 की मौत

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button