इंडियन नेवी के 8 पूर्व अफसरों से टला मौत का खतरा ?, कतर की अदालत ने लिया ये बड़ा फैसला…

8 former Indian Navy officers get death penalty in Qatar
कतर की अदालत से मौत की सजा पाने वाले भारतीय नेवी के 8 पूर्व अफसरों को लेकर एक उम्मीद की किरण जगी है। सुत्रों की माने तो पूर्व अधिकारियों की सजा के खिलाफ दायर की गई भारत सरकार की याचिका को कतर की अदालत ने स्वीकार कर लिया है। यानी फिलहाल के लिए भारत के पूर्व 8 नेवी अफसरों से मौत का खतरा टल गया है।
भारत सरकार ने 15 दिन पहले करी थी अपील
बता दें कि कतर में मौत की सजा पाने वाले भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों को लेकर भारत सरकार ने कतर की अदालत में 15 दिन पहले अपील की थी जिसके बाद आखिरकार कतर की अदालत ने याचिका को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट अब अपने अंतिम फैसले से पहले इस पर फिर से विचार करेगा। जहां इस मामले पर जल्द ही सुनवाई शुरू की जाएगी। हालांकि अभी तक विदेश मंत्रालय की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि किए जाने का इंतजार है।
पूर्व नौसैनिकों पर लगा है जासूसी का आरोप
खबरों की माने तो कतर की अदालत ने कथित जासूसी के आरोपों में भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई गई है। एक ब्रिटिश अखबार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि इन पूर्व नेवी अफसरों ने कतर के सबमरीन प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी इजरायल सरकार से साझा की है।
26 अक्टूबर को सुनाई थी मौत की सजा
आपको बता दें कि कतर की निचली अदालत ने पिछले महीने 26 अक्टूबर को इंडियन नेवी के 8 पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाई थी। जिसके बाद भारत सरकार ने सजा के खिलाफ कतर की अदालत में अपील करने का फैसला किया था।