
Nitish to Anand Mohan: सहरसा जिले में पंचगछिया गांव में मूर्ति अनावरण करने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनंद मोहन के प्रति अपने प्रेम को जग जाहिर किया। उन्होंने साफ कहा कि आप जो चाहें वो राजनीति करें। हम आपका पूरा साथ देंगे। उन्होंने कहा कि आनंद मोहन के परिवार से हमारे पुराने संबंध हैं। संबंधों में कभी राजनीति आड़े नहीं आती।
एक महीने में दूसरी मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में लग रहे कयास
नीतीश कुमार ने कहा कि जब आनंद मोहन जेल गए तो उन्हें बहुत बुरा लगा। आनंद मोहन के पैतृक गांव पहुंचे नतीश की आनंद मोहन से एक महीने के अंदर ये दूसरी मुलाकात है। उनकी पहली मुलाकात इस महीने में पांच अक्टूबर को सीएम आवास में हुई थी। इन मुलाकातों के सिलसिलों ने राजनीतिक कयासों को एक बार फिर से हवा दी। लोग कयास लगाने लगे कि अब जल्द ही आनंद मोहन जेडीयू का दामन थाम लेंगे। फिलहाल इन बातों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Nitish to Anand Mohan: पत्नी और बेटे से भी मिले सीएम
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आनंद मोहन के पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश ने आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन और बेटे चेतन आनंद से भी मुलाकात की। इस दौरान इस परिवार से नीतीश की आपसी आत्मीयता सभी ने महसूस की।
Nitish to Anand Mohan: बताई गई समस्याओं के समाधान की कही बात
कार्यक्रम में पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रामबहादुर सिंह को ‘कोसी का गांधी’ बताया। दरअसल रामबहादुर सिंह आनंद मोहन के दादाजी थे और पद्मानंद सिंह ‘ब्रह्मचारी’ चाचा। इस दौरान नीतीश ने कहा कि आनंद मोहन से उनके व्यक्तिगत संबंध हैं और वो ये रिश्ता बनाकर रखेंगे। गांव पहुंचने पर बताई गई समस्याओं के संबंध में उन्होंने कहा कि जल्द ही इनका समाधान कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश चुनाव: जेडीयू की दावेदारी, कांग्रेस के वोटों में न हो सेंधमारी