BiharMadhya Pradeshराजनीतिराज्य

मध्यप्रदेश चुनाव: जेडीयू की दावेदारी, कांग्रेस के वोटों में न हो सेंधमारी

MP Election 2023: बिहार में आगामी लोकसभा चुनावों में पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में लगी जेडीयू ने मध्यप्रदेश में भी अपनी ताकत का एहसास कराने का मन बना लिया है। इसके लिए पार्टी मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में अपने दस प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का फैसला ले चुकी है। सूत्रों की मानें तो जेडीयू कांग्रेस से तालमेल बैठकर इन प्रत्याशियों को चुनाव लड़वाना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने जेडीयू के इस प्रस्ताव पर कोई रुचि नहीं दिखाई। कांग्रेस के इस फैसले का उस पर क्या असर होगा यह तो वक्त ही बताएगा।

MP Election 2023: कांग्रेस से नहीं बनी बात, जेडीयू अकेले आजमाएगी हाथ

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा आम है कि जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को पटखनी देने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इस गठबंधन की ताकत का एहसास कराना चाहते थे लेकिन कांग्रेस से बात नहीं बनी। अब नीतीश ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में जिन दस सीटों पर उम्मीदवार उतारें हैं उनमें से पहले छह सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नीतीश के प्रत्याशी कहीं न कहीं कांग्रेस प्रत्याशी की वोट हिस्सेदारी में सेंधमारी कर सकते हैं।

2018 में दस सीटों में से किन सीटों पर रहा कांग्रेस का कब्जा

  • पिछोर
  • राजनगर
  • थांदला
  • पेटलावाद
  • गोटेगांव
  • जबलपुर

समाजवादी वर्चस्व वाली इन सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशियों की उम्मीदवारी कहीं कांग्रेस को संकट में न डाल दे। इससे इसका सीधा फायदा बीजेपी को हो सकता है।

MP Election 2023: बोली जेडीयू, नहीं पड़ेगा लोकसभा चुनावों में गठबंधन पर असर

वहीं जेडीयू का कहना है कि इन सीटों पर चुनाव लड़ने से लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय दल का दर्जा पाने के लिए पार्टी अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार करने के प्रयास में है।

MP Election 2023: पहले दस में से इन चार सीटों पर रहा बीजेपी का कब्जा

शेष चार सीटों की बात करें तो उनपर पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी का कब्जा रहा है। इन सीटों में बालाघाट पर भाजपा ने एक तरफा जीत हासिल की थी। ऐसे में कांग्रेस की भरपूर कोशिश रहेगी कि इन सीटों के नतीजों को अपने पक्ष में करे। वहीं जेडीयू की इन सीटों पर उम्मीदवारी कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

2018 में इन चार सीटों पर रहा था भाजपा का कब्जा

  • विजयराघवगढ़
  • नरयावली
  • बहोरीबंद
  • बालाघाट

एक नजर इन 10 मध्यप्रदेश विधानसभा सीट के 2018 में चुनावी नतीजों पर

विधानसभा सीट  विजेता  उपविजेता
पिछोर   केपी सिंह(INC)   प्रीतम लोधी(BJP)
राजनगर  विक्रम सिंह नातीराज(INC) अरविंद पटेरिया(BJP)
विजयराघवगढ़ संजय पाठक(BJP) पद्माशुक्ला(INC)
थांदला  वीर सिंह भूरिया(INC) कलसिंग सिंह भाबर(BJP)
पेटलावदवाल सिंह(INC) निर्मला दिलीप सिंह भूरिया(BJP)
नरयावली  प्रदीप लारिया(BJP)वकील सुरेंद्र चौधरी(INC)
गोटेगांवनर्मदा प्रसाद प्रजापति(INC) डॉ. कैलाश जावताव(BJP)  
बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडेय(BJP)कुंवर सौरभ सिंह(INC)
बालाघाटगौरीशंकर बिसेन(BJP)विश्वेश्वर भगत(INC)
जबलपुरविनय सक्सैना(INC) शरद जैन(BJP) 

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधासभा चुनाव 2023 में जेडीयू प्रत्याशियों की सूची

प्रत्याशी के नाम विधानसभा सीट
चंद्रपाल यादव पिछोर
रामकुंवर(रानी) रैकवारराजनगर
शिवनारायण सोनी विजयराघवगढ़
तोल सिंह भूरिया  थांदला
रामेश्वर सिंघारपेटलावद
सीताराम अहिरवार नरयावली
प्रमोद कुमार मेहरागोटेगांव
पंकज मौर्याबहोरीबंद
विजय कुमार पटले बालाघाट
संजय जैन जबलपुर

ये भी पढ़ें: नीतीश ने किया देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट- संजय झा

Related Articles

Back to top button