Advertisement

नीतीश ने किया देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट- संजय झा

Public Hearing Program

Public Hearing Program

Share
Advertisement

Public Hearing Program: शुक्रवार को पटना के जेडीयू मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमलोगों की समस्याओं को सुना। इसके बाद उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

Public Hearing Program: ‘विधानसभा चुनावों के बाद इंडी गठबंधन में होगी सीट बंटवारे पर चर्चा’

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशभर का दौरा कर तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम किया। इंडी गठबंधन के निर्माण में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनकी यह इच्छा थी कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सीट बंटवारे पर चर्चा हो लेकिन चुनाव में व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो पाया। विधानसभा चुनाव के बाद निश्चित रूप से सीट बंटवारे पर सकारात्मक चर्चा होगी। इस संबंध में इंडिया गठबंधन की अलग-अलग कमिटियां अपना काम कर रही है।

Public Hearing Program: ‘अटल के कार्यों की चर्चा तक नहीं करते नरेंद्र मोदी’

संजय झा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने से इंडी गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारी पार्टी जब एनडीए गठबंधन के साथ थी तभी कई ऐसे मौके आए थे कि हम लोगों ने अन्य राज्यों में अलग-अलग चुनाव लड़ा था। संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों की चर्चा नहीं करते हैं। उनके कार्यकाल में विकास के जितने भी कार्य हुए इसका जिक्र तक भाजपा नहीं करती।

Public Hearing Program: ‘2 नवंबर को गांधी मैदान पर होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि 2014 के बाद से देश की आम जनता की जीवन में क्या परिवर्तन हुए। आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। 2 नवंबर को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है।

इंडी गठबंधन के पास दस और बीजेपी के पास सिर्फ एक ‘विराट कोहली’-अशोक

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चैधरी ने राजद विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी धर्म की आस्था पर सवाल उठाना या टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं है। सभी धर्मों की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री चेहरे की विषय में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एक विराट कोहली है और इंडी गठबंधन में दस विराट कोहली हैं। उपयुक्त समय आने पर हम सभी मिलकर यह तय करेंगे कि कौन और कब हमारी तरफ से बैटिंग करेगा।

‘चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का प्रतीक’

उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन में कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है। राजस्थान में ईडी की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी दलों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध की भावना को प्रदर्शित करती है। इस प्रकार से केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से देश में यह धारणा बन रही है कि सरकार के इशारे पर एजेंसियां कार्य करती हैं जो कि ठीक नहीं है।

Public Hearing Program: ‘बिहार में ठीक नहीं भाजपा की स्थिति’

उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए उनके तमाम शीर्ष नेता बार-बार बिहार आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में विधानपार्षद संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने जनता से की वादाखिलाफी-उमेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *