Advertisement

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर कराए जा रहे कार्यों का लिया जायजा

On-Site Inspection of Bihar CM

On-Site Inspection of Bihar CM

Share
Advertisement

On-Site Inspection of Bihar CM: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण कर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

Advertisement

On-Site Inspection of Bihar CM: सीढ़ी घाट चौड़ीकरण का दिया निर्देश

इस क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, सीढ़ी घाट का चौड़ीकरण कराएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। गंगा आरती का आयोजन भी भव्य एवं विधिवत रूप से होता रहे। गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग सहूलियतपूर्वक पहुंच सकें, इसके लिए पथ का निर्माण ठीक ढंग से कराएं।

On-Site Inspection of Bihar CM: गंगा आरती में शामिल हुए नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि गंगा नदी का एक हिस्सा इस ढंग से विकसित करें कि यहां स्थायी रूप से श्रद्धालुओं के बैठने और गंगा आरती का विधिवत आयोजन करने की समुचित व्यवस्था हो सके। बख्तियारपुर गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट पर भव्य एवं विधिवत रूप से आयोजित गंगा आरती में मुख्यमंत्री शामिल हुए।

On-Site Inspection of Bihar CM: स्वतंत्रता सेनानी के स्मारक स्थल पर अर्पित की पुष्पांजलि

मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि की भी कामना की। पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व0 बालकेश्वरी याजी के स्मारक स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

On-Site Inspection of Bihar CM: अन्य मंत्री और अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, सत्यानंद याजी, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, जल संसाधन विभाग के अभियंतागण, वरीय अधिकारीगण, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

https://twitter.com/IPRD_Bihar/status/1717897121263952172

13 जून 2022 को किया था योजना का शुभारंभ

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के गंगा घाट में हो रहे विकास कार्यों का शुभारंभ 13 जून 2022 को किया था। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विकास कार्य और सौंदर्यीकरण कार्यों का कराया जाना तय हुआ था।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: नीतीश ने किया देशभर के विपक्षी दलों को एकजुट- संजय झा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *