इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग, दबंग भतीजे ने जमीन पर किया कब्जा

Share

उत्तर प्रदेश सरकार जरूर लगातार अपराधियों पर कार्यवाही की बात करती है लेकिन धरातल की अगर बात करे तो ताज नगरी आगरा में अभी भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद में तैनात अधिकारियों को लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के निरंतर आदेश देते रहे हैं बावजूद उसके अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे.

ताज नगरी आगरा में थाना ताजगंज स्तिथ लकावली में 72 वर्षीय बेदरिया जनपद के तमाम आला अधिकारियों से अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर शिकायत कर चुका है लेकिन सालों साल बीत जाने के बावजूद बुजुर्ग वेदरिया को न्याय नहीं 72 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने तीनों भतीजे के खिलाफ कई बार शिकायत पत्र दिए हैं और यह आरोप लगाया है कि उसे तीनों भतीजे उसे जान से मारने की धमकी देते हैं और उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं

लेकिन जनपद में तैनात जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से लगातार पीछे हट रहे हैं और 72 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत की नजरंदाज कर रहे हैं यही कारण है कि दबंगों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाट काटना शुरु कर दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशाओं पर कब तक आगरा के अधिकारी खरे उतरते हैं

हालांकि 72 वर्षीय बुजुर्ग बेदरिया अभी भी जनपद के अधिकारियों के दर पर चक्कर काट रहा है लेकिन उसे अभी भी न्याय नहीं मिल पा रहा ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर कितना नौकरशाही गंभीर है यह अभी भी बड़ा सवाल बना हुआ है।