राष्ट्रीय

RSS की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने उठाया मणिपुर का मुद्दा

नई दिल्ली: नागपुर (Nagpur) में विजयादशमी (Vijayadashami) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मणिपुर (Manipur) में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया। भागवत ने मणिपुर में हुई हिंसा के लिए बाहरी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया। और कहा कि मणिपुर में साजिश रच कर पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया जा रहा है।

मणिपुर में अचानक क्यों लगी आग?

मणिपुर में हुई हिंसा पर सवालिया निशान लगाते हुए संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि मणिपुर में मैतेई और कुकी समाज के लोग पिछले काफी समय से एक साथ रह रहे हैं। अचानक ऐसा क्या हुआ कि दोनों समुदायों के मध्य आग लग गई। संघ प्रमुख भागवत ने प्रश्न किया कि ऐसे अलगाववाद और आंतरिक संघर्ष से किसे लाभ होता है? क्या मणिपुर में जो कुछ हुआ है उसमें बाहर के लोग भी शामिल थे?

मणिपुर में हिंसा हो नहीं रही, इसे कराया जा रहा

नागपुर में RSS की दशहरा रैली को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि मार्क्सवादी समेत असामाजिक तत्व शिक्षा और संस्कृति को बिगाड़ने के लिए मीडिया और शिक्षा जगत में अपने प्रभाव का उपयोग कर रहे हैं। मोहन भागवत ने कहा कि मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन दिनों तक मणिपुर के दौरे पर थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अमित शाह ने कई सार्थक प्रयास किए। इस बीच भागवत ने प्रश्न किया कि वास्तव में राज्य के दोनों समुदायों के बीच संघर्ष को किसने बढ़ावा दिया? मणिपुर में हिंसा हो नहीं रही, इसे कराया जा रहा है।

मणिपुर हिंसा में कौन उठा रहा है लाभ?

कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने प्रश्न किया कि कौन सी विदेशी ताकतें मणिपुर में अशांति और अस्थिरता का लाभ उठाने की फिराख में हैं? क्या इन घटनाओं में दक्षिण पूर्व एशिया की भू-राजनीति की भी कोई भूमिका है। भागवत ने कहा कि जब-जब शांति बहाल करने के प्रयास होते है, तब कुछ न कुछ घटित होता है। जो लोग ऐसी हरकतें कर रहे है उनके पीछे कौन है? हिंसा कौन भड़का रहा है?

यह भी पढ़े : International Flying Festival: शिमला में 12 से 15 अक्टूबर तक फ्लाइंग फेस्टिवल, देश-विदेश से प्रतिभागी हो रहे है शामिल

Related Articles

Back to top button