मेडिकल कॉलेज में इनकम टैक्स का छापा, आरजेडी ने जताया विरोध

RJD Protest

RJD Protest

Share

RJD Protest: कटिहार मेडिकल कॉलेज(Katihar Medical College) में इनकम टैक्स(Income Tax) के छापे(Raid) के खिलाफ़ आरजेडी नेताओं(RJD) ने प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी का पुतला दहन किया। राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के शहीद चौक पर संगठित होकर इनकम टैक्स सहित केंद्र सरकार से जुड़ी जांच एजेंसियों एवं मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने की। संचालन जिला प्रधान महासचिव बिनोद साह द्वारा किया गया।

RJD Protest: कई प्रमुख नेता रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री प्रोफेसर डॉ राम प्रकाश महतो, प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, प्रदेश सचिव अब्दुल गनी, सुदामा सिंह निषाद, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय यादव, मनिहारी के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, भोला पासवान शामिल थे।

RJD Protest: केंद्र सरकार रच रही आरजेडी के खिलाफ साजिश-लाखो यादव

लाखो यादव ने कहा कि केंद्र सरकार, आरजेडी नेताओं के खिलाफ़ साजिश कर उन्हें फंसाना चाहती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर साल आरजेडी के राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफ़ाक करीम को कभी सीबीआई, ईडी तो कभी इनकम टैक्स द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही है। हर बार सांसद डॉ करीम निर्दोष साबित हो रहे हैं।

RJD Protest: अस्पताल स्टाफ और मरीज परेशान- समरेंद्र कुणाल

इस अवसर पर आरजेडी प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि अल करीम विश्वविद्यालय कटिहार की विश्व मानचित्र पर पहचान है। कटिहार मेडिकल कॉलेज का अस्पताल सीमांचल जैसे सबसे पिछड़े इलाके में एम्स की तरह लोगों की लाईफ लाइन है। काला पानी के इस इलाके में डॉ अहमद अशफ़ाक करीम ने जो काम किया है वो ऐतिहासिक है। पिछले 72 घंटों से केंद्रीय जांच एजेंसी सैकड़ों सुरक्षा बल के साथ अस्पताल में पड़ी हैं, डॉक्टर्स, स्वास्थ कर्मी, छात्र-छात्राएं, शिक्षक सभी परेशान हैं, मरीज परेशान हैं, इलाज प्रभावित हो रहा है।

रिपोर्ट: तौकीर रज़ा, संवाददाता, कटिहार, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: तालाब में डूबने से एक ही गांव के चार बच्चों की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़