Delhi NCRराष्ट्रीय

दिल्ली: नई आबकारी नीति मामले में आप नेता की गिरफ्तारी के बीच राजधानी में शराब की किल्लत

Liquor Shortage In Delhi: बुधवार को राजधानी दिल्ली में हाई पॉलिटिकल ड्रामा और नई आबकारी नीति मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद शराब को लेकर अब नई ख़बर आ रही है। ख़बर है कि कई रेस्टोरेंट्स में मंगलवार से शराब की कमी पड़ गई। दरअसल, थोक शराब का लाइसेंस समाप्त होने की वजह से मंगलवार को शराब की किल्लत हो गई। शनिवार, रविवार और फिर सोमवार यानी लंबे वीकेंड के बाद रेस्टोरेंट्स मालिक ने अपने स्टॉक को बढ़ाने के लिए शराब निर्माण कंपनी से या फिर होलसेल रिटेलर के पास  यहीं पहुंचे परंतु वहां शराब की उपलब्धता नहीं थी।

छोटे रेस्टोरेंट्स में ज्यादा दिक्कत

सबसे ज्यादा शराब की दिक्कतें छोटे रेस्टोरेंट्स संचालकों को हुई, क्योंकि थोक शराब बेचने के लाइसेंस को रिन्यूअल करने के लिए बिक्री बंद करने से पहले ही बड़े रेस्टोरेंट्स संचालकों ने स्टॉक खरीद लिया था। उन्हें पता था कि लाइसेंस रिन्यूअल में लंबा वक्त लगेगा और शराब मिलनी मुश्किल होगी ।

क्या वजह है स्थिति ख़राब हुई

दरअसल, नई आबकारी नीति इसी साल मार्च में छह महीने के लिए यानी सितंबर माह तक के लिए प्रभावी थी। इस अवधि के अंदर दिल्ली सरकार को 2023-24 के लिए एक नई आबकारी नीति तैयार करनी थी। बता दें, सितंबर के अंत तक किसी भी नई उत्पाद शुल्क नीति की सूचना नहीं आई और छह महीने पूरे हो गए। वहीं, इस मामले पर उत्पाद शुल्क विभाग ने कहा है कि L1, L1F और L2 थोक लाइसेंस को 1 अक्टूबर, 2023 से रिन्यूअल करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- Delhi: राज्यसभा सांसद संजय सिंह की कोर्ट में आज होगी पेशी, बुधवार को हुई थी गिरफ्तारी

Related Articles

Back to top button