Punjabबड़ी ख़बर

Punjab: कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा गिरफ्तार, NDPS एक्ट के पुराने केस में बड़ी कार्रवाई

Punjab: कांग्रेस के सीनियर विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खैहरा को जलालाबाद पुलिस ने आज सुबह 5 बजे के करीब चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-5 में उनके घर से हिरासत में लिया है। दरअसल, उनके एक कर्मचारी से ड्रग मिलने पर यह एक्शन लिया गया है। बता दें कि उन पर इससे पहले 2015 के NDPS  एक्ट के एक पुराने मामले में भी कार्रवाई हो चुकी है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिय़ा गया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि खैहरा ने ड्रग मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट रैकेटरों के सहयोगी हैं।
ड्रग मामले में ईडी पूर्व विधायक से 2015 से पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी भुलत्थ स्थित आवास पर ईडी ने छापा मारा था। अधिकारियों का कहना है कि खैहरा ड्रग मामले के दोषियों और फर्जी पासपोर्ट रैकेटरों के सहयोगी रहे हैं। 

 राघव चड्ढा की शादी पर उठाए थे सवाल

वहीं हाल ही में खैरा ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी में हुए खर्च को लेकर भी सवाल उठाए थे। जिसमें  उन्होंने पूछा कि राघव जैसा आम आदमी ऐसी शादी का खर्च कैसे उठा सकता है? कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने सवाल पूछा कि AAP के राघव चड्ढा जैसा ‘आम आदमी’ कैसे 7 स्टार होटल में इतनी धूमधाम से शादी का जश्न मना सकता है? उन्होंने कहा कि इस तरह के होटल में एक रात के लिए आपको 10 लाख रुपये तक खर्च करने होते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं’, सलमान खान की Tiger 3 का धांसू टीजर रिलीज

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button