
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रणौत जल्दी ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. पिछले काफी समय से उनकी फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ की चर्चा हो रही है. एक्टर राघव लॉरेंस और कंगना रनोट की फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ होगी।
पहले यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी. यह फिल्म तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी की सीक्वल है. इस फिल्म में रजनीकांत और ज्योतिका ने लीड रोल निभाया था. दरअसल, इस बार 28 सितंबर का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत मायने रखता है. क्योंकि इस दिन ईद है. उसके बाद शुक्रवार पड़ रहा है।
30 सितंबर और पहली अक्तूबर को वीकेंड पड़ जा रहा है. इसके बाद 2 अक्तूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है. ऐसे में किसी फिल्म को पांच दिन का गोल्डन चांस मिल जाता है. इसी को समझते हुए फिल्म मेकर्स में इस डेट पर फिल्म रिलीज की होड़ मची है।