
साउथ के मशहूर एक्टर्स समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की मच-अवेटेड फिल्म ‘कुशी’ रिलीज हो चुकी है। 1 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘कुशी’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और पहले ही दिन इस रोमांटिक फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर डाली है। विजय और समांथा की केमिस्ट्री ने तो बड़े पर्दे पर आग ही लगा डाली है और दोनों के फैंस इस नई जोड़ी को दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की जोड़ी फैंस का दिल जीत लिया है। 1 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘कुशी’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और पहले ही दिन इस रोमांटिक फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर डाली है। विजय और समांथा की केमिस्ट्री ने तो बड़े पर्दे पर आग ही लगा डाली है और दोनों के फैंस इस नई जोड़ी को दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विजय और समांथा स्टारर कुशी ने 16 करोड़ की ओपनिंग की है, जिसके बाद अब तक कलेक्शन 16 करोड़ सिर्फ भारत में हुआ है। वहीं, कुशी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म ने दुनियाभर में 52.5 करोड़ का कारोबार किया है। गदर 2 के क्रेज के बीच विजय और समांथा की फिल्म कुशी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है।