अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता, ट्वीट कर कहा- अब दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी

Share

अभिनेता अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को साझा किया है, जिसे लेकर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने अभिनेता को भारत की नागरिकता मिलने पर बधाई दी और कहा कि आजादी के अमृतकाल में स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर भारत की नागरिकता मिलने पर शुभकामनाएं।

बता दें अक्षय को भारत सरकार के अधीन गृह मंत्रालय द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया गया है। दस्तावेज के मुताबिक, अभिनेता को नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 5(1)(जी) के तहत भारतीय नागरिकता दी गई है। 

बता दें अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक बन चुके हैं और 15 अगस्त को उन्हें यहां की नागरिकता मिल गई। मालूम हो कि अक्षय कुमार ने 1990 में भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी और कनाडा के नागरिक बन गए थे। उस वक्त उनकी फिल्में नहीं चल रही थी और वो कनाडा में रहना चाहते थे। हालांकि बाद में उनका करियर चल निकला और फिर उन्होंने कनाडा जाने का फैसला टाल दिया था। पिछले दशक में सबसे अधिक करदाताओं में से एक रहे हैं। कनाडाई नागरिकता के कारण उन्हें सालों तक सोशल मीडिया पर ताने और नफरत का सामना करना पड़ा, लेकिन अब, वह आखिरकार कागज पर भी एक भारतीय हैं। अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 2019 में ही भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई किया था।

ये भी पढ़ें- लालकिला पर समारोह में शामिल नहीं हुए खड़गे, बताई ये वजह