लालकिला पर समारोह में शामिल नहीं हुए खड़गे, बताई ये वजह

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा लहराया और देश को संबोधित किया। हालांकि इस कार्यक्रम से कांग्रेस पूरी तरह गायब रही है, क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी लाल किले के समारोह में नहीं शामिल हुए। इसके पश्चात्ते, सोशल मीडिया पर एक खाली कुर्सी पर एक पर्चा लगाया गया है, जिस पर श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिखा है। इस तस्वीर का वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है और विभिन्न प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें लाल किला में हुए समारोह से दूर रहने के कारण के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने पत्रकारों से कहा,”मुझे आंखों में कुछ समस्या है। प्रोटोकॉल के अनुसार, मुझे सुबह अपने आवास पर ध्वजारोहण करना था। इसके बाद मुझे कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराना था।”
बता दें उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा इतनी कड़ी होती है कि प्रधानमंत्री के निकलने से पहले किसी को जाने नहीं दिया जाता। अगर मैं वहां जाता तो यहां कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता। खड़गे ने पहले अपने आवास और फिर कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया।
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान सुरक्षा में चूक, जानें क्या हुआ?