सुरजेवाला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CM मनोहर लाल ने दिए एक्शन के संकेत

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के बयान को लेकर भाजपा आगबबुला हो गई है। रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दिया। बता दें कि सुरजेवाला ने कहा था कि भाजपा के समर्थक और वोटर राक्षस प्रवृत्ति के हैं, जिसके बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। वहीं अब इस पूरे मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सुरजेवाला के बयान को संज्ञान में लेने की बात कही है।
रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा
सुरजेवाला ने कहा ये राक्षसों, भाजपा-जजपा के राक्षसों, राक्षस हो तुम लोग। भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो भाजपा का समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का है। मैं आज महाभारत की इस धरती से उन्हें श्राप देता हूं। उनकी इस टिप्पणी के बाद सियासी बहस शुरू होने के लिए हलचल तेज हुई है। सुरजेवाला के इस बयान की एक वीडियो क्लीप भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सीएम मनोहर लाल ने दिए संकेत
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है। मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है, हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।’ वहीं बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि, ‘शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ। जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है। मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है।’
ये भी पढ़ें: सुरजेवाला के ‘राक्षस’ वाले बयान पर भड़के CM शिवराज, कही ये बड़ी बात