
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव के सासंद साक्षी महाराज ने एक बार फिर बयान दिया है। राहुल गांधी के सदन में मणिपुर पर दिए गए बयान पर उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने बोला कि ‘राहुल गांधी का स्थान पागलखाने में होना चाहिए।’ इतना ही नहीं साक्षी महाराज ने विपक्ष पर भी हमला बोला। भारत माँ की हत्या के बयान पर साक्षी महाराज ने कहा ‘इस देश की हत्या उस दिन हुई थी जिस दिन देश के तीन टुकड़े कांग्रेस ने कराए थे।’
यह है पूरा मामला
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज आज अपने पीड़ी नगर कार्यलय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के सदन में मणिपुर पर दिए गए बयान ‘भारत माँ की हत्या’ पर जमकर बारसे। साक्षी महाराज बोले मुझे लगता है कि ‘राहुल गांधी का स्थान पागलखाने में होना चाहिए। मणिपुर हमारे 25 केंद्र के मंत्री वहां पर महीना भर प्रवास किया है। वहां पर हमारे अमित शाह जी गए। राहुल गांधी का यह कहना कि कोई नहीं गया। पहले मणिपुर में आज की कोई बीमारी नहीं है की कोई नही जाता था। लेकिन जिस तरीके से मणिपुर को संभाला है जब हमारे अमित शाह जी ने सदन में मणिपुर पर उत्तर दिया सर सदन आवक रह गए।’
उन्होंने बताया कि ‘अमित शाह के उत्तर देने के बाद कुछ कहना शेष नहीं रह जाता। पूरा विपक्ष बौखलाया हुआ है लोकसभा को नहीं चलने दिया। यह विपक्ष ना किसान का हितैसी है न देश का हितैसी है। विपक्ष केवल राजनीति करना चाहता है।
कांग्रेस ने कराए देश के तीन टुकड़े
मणिपुर को लेकर इतनी अनाप-शनाप बेहूदी बयान बयानबाजी इस देश की हत्या उस दिन हुई थी जिस दिन देश के तीन टुकड़े कांग्रेस ने कराए थे। यह देश उसे दिन रो रहा था जब 1984 में सिखों का कतले आम किया गया था यह देश तब रो रहा था जब हरमंदर साहब पर हमला किया गया था यह देश बर्बाद कर दिया कांग्रेस ने तुष्टीकरण के आधार पर भ्रष्टाचार के आधार पर परिवार वाद के आधार मोदी जी के सामने समूचा विपक्ष इकट्ठा होकर भी खड़ा नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस का दिवाला निकल गया इस देश ने कांग्रेस को नकार दिया। वही साक्षी महाराज ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है मोदी जी सबका साथ सबका विश्वास के साथ काम कर रहे है।
(उन्नाव से विनोद निषाद की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन का खेल बिगाड़ कर हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, पढ़ें पूरा मामला