
सोशल मीडिया की दुनिया में सचिन और सीमा की प्रेम कहानी खूब चर्चाओं में है। पाकिस्तान की सीमा कैसे भारतीय नागरिक सचिन के संपर्क में आई। विवाहित सीमा कैसे पाकिस्तान में अपने पति को छोड़कर भारत आ गईं। यह सब किस्से इंटरनेट पर अबतक आपने बहुत देख लिया और सुन लिया होगा। लेकिन इस बीच सीमा हैदर का एक बयान सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है। जिसमें वह भारत के बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ करते हुए नज़र आ रही है।
आपको बतादें सीमा हैदर ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री उसे अच्छे लगते हैं। सीमा ने कहा कि उसे बागेश्वर बाबा की स्माइल बहुत पसंद है। उसने कहा कि मैं उनकी दिव्य दरबार में जा सकती, लेकिन कोर्ट की वजह से में कहीं नहीं जा सकती। कोर्ट का मेरे हित में फैसला आएगा। मैं भारत में ही रहूंगी, यहीं मुझे जीना मरना है। बता दें कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान आने के लिए धमकी भी दी गई है। पाकिस्तान के एक डाकू संगठन ने सीमा को धमकी दी थी कि वापस पाकिस्तान आ जाओ नहीं तो हिंदूओं पर हमले करेंगे।
आपको बतादें पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की नोएडा के सचिन नाम के शख्स से पबजी गेम पर पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने लगी। इसके बाद 13 मई को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई थी। रबूपुरा के आंबेडकर नगर में सीमा किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रह रही थी।
और जब पुलिस को पाकिस्तान की महिला सीमा के अवैध रूप से भारत में आने और रहने की सूचना मिली तब तक सचिन, सीमा चार बच्चों को लेकर भाग गए थें। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा लिया। सचिन, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेजा गया। न्यायालय ने बच्चों की आयु कम होने के कारण उनकी मां सीमा के साथ जेल भेजा था। हालांकि बाद में सभी को जमानत मिल गई।
ये भी पढ़ें: यूपी ATS की हिरासत में सीमा हैदर, हो सकती है गिरफ्तार