Advertisement

यूपी ATS की हिरासत में सीमा हैदर, हो सकती है गिरफ्तार

Share
Advertisement

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को यूपी एटीएस दोबारा पूछताछ के लिए ले गई। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एटीएस ने सीमा को फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने सीमा हैदर के खिलाफ यूपी एटीएस को इनपुट दिया। सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान सेना में सूबेदार हैं। सीमा हैदर का भाई भी पाकिस्तान सेना में है। सीमा हैदर और सचिन के पिता से पूछताछ शुरू की गई है। एटीएस नोएडा के एक गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

सूत्रों की माने तो एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ सीमा के पाकिस्तान से दुबई और फ्री नेपाल के रास्ते भारत आने की पूरी नेटवर्क को खंगाल रही है। भारत आने पर सीमा ने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया है, इसकी भी जांच हो रही है। साथ ही सीमा सचिन के संपर्क में कब से थी और दोनों के बीच किन-किन मोबाइल नंबरों से बातचीत होती थी, इसकी भी जांच की जा रही है।

ऑनलाइन गेम खेलते हुए हुआ था प्यार

आपको बतादें सीमा और सचिन मीणा 2019 में ऑनलाइन पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। सीमा को बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर बीती चार जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में जेल भेज दिया गया था। दोनों को बाद में जेल से रिहा कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें: मौलाना बोले सीमा हैदर ISI के प्लान का हिस्सा, पाकिस्तानी महिला को वापस भेजें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *