लंबे अरसे से टीम इंडिया को थी तलाश, जो पावरप्ले में ही आधा मैच खत्म कर दे, क्या तलाश पूरी हुई ?

कोलकाता नाइट राइडर्स के गढ़ ईडन गार्डंस में राजस्थान ने 41 गेंदें बाकी रहते यशस्वी जीत सुर्खियां बटोर रही है। आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व खिलाड़ियों की तरफ से कहा जा रहा है कि 47 गेंद पर 208 की स्ट्राइक रेट के साथ 98* जड़कर यशस्वी जयसवाल ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
IPL 2023 की बात करें तो यशस्वी 12 मुकाबलों में 167 की स्ट्राइक रेट के साथ 575 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 74 चौकों और 26 छक्कों के साथ 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। लंबे अरसे से टीम इंडिया एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश कर रही थी, जो पावरप्ले में ही आधा मैच खत्म कर दे।
फास्टेस्ट IPL फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी
यशस्वी ने KKR के होम ग्राउंड पर 150 के टारगेट के सामने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ही 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से पचासा पूरा कर लिया। IPL के इतिहास में कोई बल्लेबाज कभी यह कारनामा नहीं कर सका था।
इसी के साथ यशस्वी ने 13 गेंद पर अर्धशतक बनाते हुए केएल राहुल और पैट कमिंस के 14 बॉल पर 50 रन पूरे करने का IPL कीर्तिमान तोड़ दिया। अब जब भी फास्टेस्ट IPL फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी की बात होगी, सबसे पहले युवा सुपरस्टार यशस्वी का हर नाम हर जुबान पर आएगा।
कप्तान संजू ने अपनी फिफ्टी कुर्बान की
IPL में अर्धशतक लगाना बड़ी बात होती है। इससे आपके आंकड़े बेहतर होते हैं। पर कप्तान संजू ने अपनी फिफ्टी कुर्बान करने के साथ ही गेंदबाज सुयश शर्मा की कुटिल चाल को भी नाकाम कर दिया।
शार्दुल ठाकुर ने 14वें ओवर की पहली गेंद वाइड यॉर्कर डाली और यशस्वी ने ऑफ स्टंप के बाहर शफल करते हुए स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप शॉट के जरिए चौका लगा दिया। टीम तो जीत गई लेकिन यशस्वी 47 गेंद पर 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 98 रन बनाकर नाबाद रह गए।
तमाम क्रिकेट प्रेमियों को इस बात का बेहद अफसोस हुआ। पर यशस्वी मुस्कुरा रहे थे। वह दौड़ते हुए आकर कप्तान संजू से गले मिले और जीत की बधाई दी।
मैच के बाद यशस्वी ने क्या कहा
मुकाबले के बाद शतक को लेकर सवाल किया गया, तो यशस्वी ने कहा कि मेरे लिए टीम का नेट रन रेट बढ़ाना ज्यादा मायने रखता था। इस एक जवाब से सभी ने साबित कर दिया कि उनके लिए पर्सनल रिकॉर्ड से ज्यादा टीम की जीत की अहमियत है। यशस्वी की मेहनत जरूर रंग लाएगी। उन्हें IPL के बाद टीम इंडिया की जर्सी निश्चित तौर पर दी जाएगी।