IPL 2023: यशस्वी के खिलाफ गेंदबाज सुयश शर्मा ने वह कर दिया,जिससे हो रही है उनकी आलोचना

यशस्वी ने KKR के होम ग्राउंड पर 150 के टारगेट के सामने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ही 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से पचासा पूरा कर लिया। IPL के इतिहास में कोई बल्लेबाज कभी यह कारनामा नहीं कर सका था।
इसी के साथ यशस्वी ने 13 गेंद पर अर्धशतक बनाते हुए केएल राहुल और पैट कमिंस के 14 बॉल पर 50 रन पूरे करने का IPL कीर्तिमान तोड़ दिया। अब जब भी फास्टेस्ट IPL फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी की बात होगी, सबसे पहले युवा सुपरस्टार यशस्वी का हर नाम हर जुबान पर आएगा।
यशस्वी इस आईपीएल सीजन में 100 बाउंड्री लगा चुके
यशस्वी ने 12 मुकाबलों में 4 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत 575 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 167 की स्ट्राइक रेट और 52 की एवरेज के साथ बल्लेबाजी की है। यशस्वी इस आईपीएल सीजन 100 बाउंड्री लगा चुके हैं। इनमें 74 चौके और 26 छक्के हैं। यशस्वी की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के दिग्गज T-20 बल्लेबाज जोस बटलर ने यशस्वी की खातिर अपना विकेट कुर्बान कर दिया।
कप्तान संजू सैमसन का भरोसा जीता
उसके बाद मैदान पर कप्तान संजू सैमसन आए और उन्होंने यशस्वी को रन आउट भुलाकर अपना खेल खेलने की सलाह दी। KKR ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 150 का टारगेट RR 13.1 ओवर में ही हासिल कर लेगी। पर यशस्वी जयसवाल ने इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया।
सुयश ने अपनी करतूत से क्रिकेट फैंस का दिल तोड़
इसी बीच कोलकाता के युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने वह कर दिया, जिसके लिए उनकी भरपूर आलोचना की जानी चाहिए। कुछ ऐसा जो अगर पाकिस्तानी गेंदबाज हिंदुस्तानी बल्लेबाज के खिलाफ करे तो फिर भी समझ आता है, पर सुयश ने अपनी करतूत से क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया। संजू सैमसन 48* पर बल्लेबाजी कर रहे थे और यशस्वी जयसवाल 94* पर खेल रहे थे।
सुयश शर्मा ने संजू के सामने 13वें ओवर की अंतिम गेंद डाउन द लेग डाल दी। यह निश्चित तौर पर विकेटकीपर को बीट कर जाती और बाइ के रूप में मिले चौके के साथ राजस्थान जीत जाता। संजू ने अंतिम लम्हे तक गेंद पर नजर बनाए रखी और उसकी लाइन में आते हुए इसे ब्लॉक कर दिया। फिर हवा में छक्के का इशारा किया।
दरअसल संजू चाहते थे कि अगले ओवर में संजू छक्का जड़कर शतक पूरा करें और टीम को जीत दिलाएं। संजू ने तो अपनी तरफ से बड़ा दिल दिखाया पर सुयश अपनी हरकत से यश नहीं कमा सके। छोटे दिल के साथ ज्यादा दिन तक बड़े लेवल पर क्रिकेट खेल पाना संभव नहीं होता।