
जिस ऋद्धिमान साहा को राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इंडियन टीम से निकाल दिया, उसने लखनऊ के खिलाफ पावरप्ले में ही अर्धशतक लगा कर आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। LSG ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
साहा ने मोहसिन खान के पहले ओवर की चौथी गेंद पर थर्डमैन की दिशा में चौका लगा दिया। अगली गेंद हाफ फॉली आउटसाइड ऑफ। कवर और मिड ऑफ के बीच से खूबसूरत ड्राइव पर चौका। आवेश खान के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद स्टंप्स पर शॉर्ट बॉल। ऋद्धिमान के बल्ले से फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर छक्का जड़ दिया। अगली गेंद फिर से एक दफा शॉर्ट और इस बार डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर साहा का चौका मारा। ऋद्धिमान को देखकर लग रहा था कि आज वह अपनी बल्लेबाजी से हर विरोधी को जवाब देने के मूड में हैं।
किस्मत भी बहादुरों का ही साथ देती है
क्रुणाल पंड्या के 12वें ओवर की दूसरी गेंद लोअर फुलटॉस थी। इनफील्ड क्लियर करते हुए बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से स्लाइस करते हुए 4 रन के लिए लाजवाब शॉट। अभी भी यहां से लगभग 50 गेंद का खेल बचा हुआ था और अगर साहा चाहते तो खुद के लिए आराम से खेलते हुए निश्चित तौर पर शतक पूरा कर सकते थे।
उन्होंने आवेश खान के 13वें ओवर की पहली बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी पर स्टेप आउट करते हुए डीप स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाने का प्रयास किया। पर सब्स्टीट्यूट फील्डर प्रेरक मांकड़ ने बिल्कुल सीमा रेखा पर शानदार कैच पकड़ लिया। ऋद्धिमान साहा 81 रन बनाकर आउट जरूर हो गए
विराट कोहली ने भी ऋद्धिमान साहा की तारीफ
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर दिल जीत लिया। यहां तक कि विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऋद्धिमान साहा की तस्वीर लगाकर तारीफ में पोस्ट किया। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साहा को कंसीडर किया जा सकता है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भरत की जगह साहा को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया जा सकता है।









