IPL 2023: अब्दुल समद के छक्के से सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकारा

Share

राजस्थान के खिलाफ अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 2 विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 217 रन बना लिए और मैच 4 विकेट से जीत लिया।

अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इससे पहले संदीप शर्मा ने उन्हें आउट कर दिया था, लेकिन यह नो बॉल निकली और समद ने फ्री हिट में छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 95 और संजू सैमसन ने 66 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 और राहुल त्रिपाठी ने 47 रन बनाए। अंत में ग्लेन फिलिप्स ने 7 गेंद में 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया और समद ने सात गेंद में 17* रन बनाकर हैदराबाद को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई है। 10 मैच के बाद हैदराबाद के पास 8 अंक हैं।

बटलर और विराट के नाम IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 5-5 शतक

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट 54 रन के स्कोर पर गिरा। यशस्वी जायसवाल 18 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए 192 रन के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा। जोस बटलर 59 गेंद में 95 रन बनाकर आउट हुए।

उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। बटलर भुवी के 19वें ओवर की तीसरी विकेट टू विकेट यॉर्कर पर LBW हो गए। वह आईपीएल में अपने छठे शतक से चूक गए। फिलहाल बटलर और विराट के नाम IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 5-5 शतक हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद

215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने पहला ओवर किया। एक ओवर का खेल होने के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन रहा। संदीप शर्मा पर राजस्थान की टीम काफी भरोसा करती है। इसलिए अक्सर उन्हीं से पारी का पहला ओवर और आखिरी ओवर करवाया जाता है।

इस मैच में 1 विकेट के नुकसान पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 100 रन के पार चला गया। अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद थे। दोनों संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे थे, लेकिन दोनों की धीमी बल्लेबाजी हैदराबाद के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती थी। 12 ओवर के बाद स्कोर 107/1 हो गया। यहां से जीत के लिए 48 गेंद पर 108 रन बनाने थे। जीत के लिए दोनों का हर हाल में तेज खेलना जरूरी था। किसी एक बल्लेबाज का ब्लाइंडर खेलना अनिवार्य था।

एक फिर संदीप शर्मा पर रन बचाने की जिम्मेदारी

कुलदीप यादव के 19वें ओवर की पहली 3 गेंदों पर हैट्रिक छक्के लगाकर ग्लेन फिलिप्स ने हैदराबाद को मुकाबले में वापस ला दिया। चौथी गेंद पर भी चौका लगा लेकिन पांचवीं गेंद पर पॉइंट की दिशा से दौड़ते हुए हेटमायर ने कैच पकड़ लिया। 7 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से तूफानी 25 रनों की पारी का अंत हो गया। धोनी और जडेजा के रहते चेपॉक स्टेडियम में 21 रन बचाने वाले संदीप शर्मा को SRH के खिलाफ अंतिम ओवर में 17 रन बचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

अंतिम ओवर तक गया मैच

अंतिम ओवर की पहली गेंद वाइड यॉर्कर थी, जिसे अब्दुल समद ने डाउन द ग्राउंड स्लॉग हिट करना चाहा और मैकॉय से कैच ड्रॉप हो गया। दूसरी गेंद फिर से वाइड यॉर्कर लेकिन अबकी बार लॉन्गऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया गया। तीसरी गेंद परफेक्ट यॉर्कर लेकिन फिर भी लॉन्गऑफ की दिशा में 2 रन आ गए। चौथी लोअर फुलटॉस पर समद ने सिंगल लिया। पांचवीं यॉर्कर पर मार्को यानसेन मिडविकेट से सिंगल ही ले पाए। अंतिम गेंद पर 5 की दरकार थी और संदीप शर्मा ने स्टेप वाला नो बॉल कर दिया। लॉन्गऑफ को कैच थमाकर भी समद बच गए। फ्री हिट वाली अंतिम गेंद भी अटेम्प्टेड यॉर्कर रही लेकिन अब्दुल समद ने इसे गेंदबाज के सर के ऊपर से छक्के के लिए भेजकर सनराइजर्स के लिए मुकाबला जीत लिया।

समद के 2 छक्कों की मदद से 7 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। अब्दुल समद पर सनराइजर्स लंबे वक्त से भरोसा दिखाती आ रही है। आखिरकार वह तमाम उम्मीदों पर खरे उतरे। ग्लेन फिल्लिप्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।