GT vs RR: राजस्थान को गुजरात की ललकार, जानिए प्लेइंग 11

Share

आईपीएल में आज यानी शुक्रवार (5 मई) को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होमग्राउंड पर खेला जाना है।

बता दें कि आईपीएल के सीजन 16 में राजस्थान की टीम अब तक अपने 9 मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम ने 5 मैच जीते हैं और 4 मैचों में हारी है। वहीं दूसरी तरफ पिछले साल की विजेता रही गुजरात इस बार भी अच्छी लय में दिख रही है। आपको बता दें कि गुजरात की टीम ने 9 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से 6 मैचों में जीत दर्ज कराई है और 3 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

इस बार के आईपीएल की अंक तालिका में भी गुजरात टाइटंस सबसे ऊपर है। बता दें कि गुजरात की 12 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं राजस्थान की टीम 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें: काव्या मारन की उदासी की वजह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी क्यों ?