Advertisement

काव्या मारन की उदासी की वजह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी क्यों ?

Share
Advertisement

काव्या मारन की उदासी की वजह ये है कि सनराइजर्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 9 रन डिफेंड कर वरुण चक्रवर्ती ने उनकी टीम को 5 रन से हार थमा दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 से 20 ओवर के बीच 3 विकेट गंवाए। उसने इस दौरान सिर्फ 32 रन बनाए। एक समय उसे जीत के लिए 30 गेंद पर 38 रन बनाने थे, लेकिन टीम इस आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

Advertisement

आखिरी ओवर तक मैच गया

सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे। ऐसे में नीतीश राणा ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को गेंदबाजी के लिए बुलाया। उनके सामने विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार थे। वरुण ने शुरुआती दो गेंद पर 2 रन दिए। तीसरी गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को शॉर्ट बॉल पर डीप मिडविकेट में तैनात अनुकूल रॉय के हाथों कैच कराया। पटकी हुई इस गेंद को दुनिया का कोई भी फिनिशर सीमा रेखा के बाहर भेज देता, लेकिन अब्दुल समद ऐसा नहीं कर पाए। समद के क्रीज पर मयंक मार्कंडे आए। वह चौथी गेंद पर रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर मयंक ने 1 रन लिया। स्ट्राइक भुवनेश्वर कुमार को मिली। उन्हें मैच जीतने के लिए छक्का लगाना था, लेकिन वरुण ने उन्हें एक रन भी नहीं बनाने दिया और टीम को जीत दिला दी।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। हैदराबाद और कोलकाता के बीच 2020 से यह आठवां मुकाबला था। कोलकाता ने छठी जीत हासिल की है। उसे दो मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स की टीम इस सीजन में पांचवीं बार रनचेज कर रही थी। उसे चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स के बल्लेबाज इस बार टीम का सूरज किसी भी सूरत में उगने नहीं देना चाहते।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों का प्रदर्शन किया निराशा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने 41 और हेनरिच क्लासेन ने 36 रन बनाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 47 गेंद पर 70 रन की साझेदारी की। एक समय सनराइजर्स का स्कोर 6.2 ओवर में 4 विकेट विकेट पर 54 रना था। राहुल त्रिपाठी 20, मयंक अग्रवाल 18, अभिषेक शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए थे। हैरी ब्रूक तो खाता भी नहीं खोल पाए। चार विकेट गिरने के बाद मार्करम और क्लासेन ने टीम की वापसी कराई। अंत में अब्दुल समद ने 18 गेंद पर 21 रन जरूर बनाए, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर पाए। समद ने एक बार फिर फ्रेंचाइजी को निराश किया। अब्दुल समद भी उमरान मालिक की ही तरह जम्मू से आते हैं, लेकिन इस सीजन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है।

कोलकाता को आखिरी ओवरों में दोहरा झटका लगा। 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने सुनील नरेन को आउट कर दिया। नरेन 2 गेंद पर एक रन बनाकर धीमी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर खड़े मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे। उनके बाद 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को टी. नटराजन ने लोअर फुलटॉस पर डीप मिडविकेट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा दिया। शार्दुल छह गेंद पर 8 रन ही बना सके। उनका कैच अब्दुल समद ने लिया।सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स को 20 ओवर में 171 रन पर रोक दिया। उसके 9 बल्लेबाज आउट हुए। उसके लिए 35 गेंद पर सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। लगा था कि सनराइजर्स टारगेट को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने फिर एक दफा टीम की लुटिया डुबा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *