Advertisement

IPL 2023: भविष्य में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे ये युवा खिलाड़ी

Share
Advertisement

क्रिकेट को लेकर भारत में दिवानगी देखती बनती हैं, आईपीएल 2023 में खासकर कई युवा खिला़ड़ी अपनी खेल प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनी हैं। आईपीएल भारत में नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने सबसे अच्छा माध्यम है, जहां भविष्य के टीम इंडिया के सितारे पनपते हैं।
हर बार की तरह इस बार भी उन युवा खिलाड़ियों पर हर किसी की नजर है, जिन्होंने करीब 25 दिनों की लीग में अपने प्रदर्शन से सबको अपना मुरीद बना लिया है।

Advertisement

इनके जानदार प्रदर्शन के बाद कोई इन्हें भविष्य का सितारा कह रहा है तो कोई मेन इन ब्लू का भविष्य। आइए आईपीएल के उन 5 युवा उभरते हुए सितारों पर एक नज़र डालते हैं, जो आगे टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

तिलक वर्मा (मुंबई इंडियंस)

तिलक वर्मा ने आईपीएल के 15वें संस्करण में जो जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाई थी, उसने सबको हैरान कर दिया था। उसी तरह इस सीजन में भी उनकी बैटिंग के जलवे बरकरार हैं। मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने जिस तरह से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक तरीके से मैच का मिजाज अपनी टीम की ओर मोड़ा था, वो काबिलेतारीफ है। 29 गेंदों पर उनके द्वारा बनाए गए 41 रन ने टीम को अहम जीत दिलाई थी। अगर इस सीजन में अब तक का तिलक का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 84, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22, कैपिटल्स के खिलाफ 41, केकेआर के खिलाफ 30, सनराइजर्स के खिलाफ 37 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 03 रन बनाए हैं। इस तरह उन्होंने 6 मैचों में कुल 217 रन बनाए हैं। खास बात है कि जरूरत पड़ने पर वह जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं और एक गेंदबाज की भी भूमिका निभा लेते हैं।

साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)

आईपीएल के पिछले सीजन में साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस में थोड़े समय के लिए नजर आए थे। 21 साल के इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में शिरकत की थी और 145 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने एक मैच में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी। साई का प्रदर्शन आईपीएल के 16वें संस्करण में भी उम्मीद के मुताबिक जारी है। उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में कुल 176 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 123.94 का है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 48 गेंदों पर 62 रन की मैच जिताऊ पारी, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया और केकेआर के खिलाफ 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी शामिल हैं। ऐसे में साई सुदर्शन को भविष्य में टीम इंडिया में देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।

यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है और अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुका है। उन्होंने लिस्ट ए के मैचों में दोहरा शतक लगाया है। इस तरह वह सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले युवा क्रिकेटर बन चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 30 आईपीएल मैचों में 25.80 के औसत और 136.30 के स्ट्राइक रेट से 774 रन बनाए हैं, जिसमें 5 पचासे सम्मिलित हैं। कुल मिलाकर उन्होंने पिछले तीनों आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जानी लाज़िमी है कि चयनकर्ताओं की नजरें उन पर लगी हैं। हो सकता है अगले टी-20 वर्ल्ड कप में मेन इन ब्लू का वह हिस्सा बन जाएं।

सुयश शर्मा (केकेआर)

19 साल के प्रतिभाशाली गेंदबाज सुयश शर्मा लेग ब्रेक गुगली फेंकने में माहिर हैं। उन्होंने अपनी उपयोगिता आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ साबित कर दी थी। उन्होंने आईपीएल से पहले तक कोई घरेलू, वनडे या टी-20 मैच नहीं खेला, लेकिन पहले ही मैच में दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और कर्ण शर्मा को पवेलियन भेजकर उन्होंने खुद को साबित कर दिया। यह मिस्ट्री स्पिनर बल्लेबाजों के लिए अबूझ बना हुआ है और 5 मैचों में 7 विकेट झटक चुका है। दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

रिंकू सिंह (केकेआर)

केकेआर के रिंकू सिंह मध्यक्रम के ऐसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं, जिनके आते ही विपक्षी टीम के गेंदबाज अलर्ट हो जाते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद वह टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हो गए। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 21 गेंदों पर एक चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 48 बनाए थे। खास बात है कि 5 छक्के उन्होंने आखिरी ओवर में लगाए थे। उन्होंने सीजन के 7 मैचों में 233 रन बनाए हैं। जिस तरह उनकी बल्लेबाजी में निखार आ रहा है, यह बल्लेबाज भविष्य में टीम इंडिया का चमकता हुआ सितारा जरूर बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *