IPL 2023 CSK vs RR: राजस्थान क्या भेद पाएगी चेन्नई का किला

Share

आईपीएल के मैच में आज यानी बुधवार (12 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला आज शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स के होमग्राउंड चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ राजस्थान से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी फॉर्म में चल रही तो वहीं दूसरी चेन्नई के स्पिन गेंदबाजों भी गेंद से कमाल दिखा रहे हैं।

राजस्थान ने जीते दो मैच

आईपीएल सीजन 16 में राजस्थान रॉयल्स तीन मैच खेल चुकी है, जिनमें से टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। टीम के बल्लेबाज फॉर्म में दिख रहे हैं। बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दमखम दिखा रहे हैं। आईपीएल के ने सीजन में राजस्थान का पहला मैच हैदराबाद से हुआ था। इस मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन से हराया था। राजस्थान का दूसरा मैच पंजाब से हुआ था। इस मैच में टीम को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स ने अपना तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था। इस मुकाबले में राजस्थान ने 57 रन से जीत हासिल की थी।

चेन्नई 1 जीती 1 हारी

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक अपने दो मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मैच में टीम को शानदार जीत मिली थी। चेन्नई ने नए सीजन का सबसे पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ खेला था, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने अपना दूसरा मैच चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस के साथ खेला था, इस मुकाबले में टीम ने मुंबई को 7 विकेट से धूल चटाई थी।

आज के मैच में किसका पलड़ा भारी

चेपॉक के अगर पिच की बात करें तो इस मैदान की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहती है। यहां स्पिनर्स को अधिक मदद मिलती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में भी मुश्किल होती है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास जडेजा और मोईन अली जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। ऐसे में ये मुकाबला चेन्नई के पाले में आने की ज्यादा उम्मीदें हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल/देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: दिल्ली को 6 विकेट से हराकर मुंबई ने खोला जीत का खाता

अन्य खबरें