Pilibhit में रंग लगाने पर सिख ने निकाली तलवार,भीड़ से मारपीट के दौरान उतर गई पगड़ी

पीलीभीत: Pilibhit में होली के दिन भीड़ ने एक सिख युवक को जबरन रंग लगाने का प्रयास किया। जब सिख युवक ने इसका विरोध किया तो रंग लगाने वाले नाराज होने लगे। जिसके बाद सिख युवक ने भी गुस्से में तलवार निकाल ली फिर रंग लगाने वालों ने युवक की तलवार छीनकर उसके साथ मारपीट की।
किसान नेता ने की थी कार्रवाई की मांग
इस घटना का वीडियो सोमवार देर रात सामने आया था। जिसको किसान नेता अमनदीप सिंह ने मंगलवार सुबह ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस घटना की जांच कर रही थी। पुलिस रंग लगाने वाले युवकों की भी तलाश कर रही थी। इसी बीच पीड़ित युवक मंगलवार सुबह खुद थाने पहुंचा।
उसने पुलिस को अपने साथ हुई पूरी घटना बताई। उसने बताया रंग लगाने वालों ने उससे माफी मांग ली है। युवक ने एफआईआर दर्ज करवाने से भी मना कर दिया है। युवक का कहना है, अगर उसके साथ फिर से ऐसी हरकत होगी तो वो कार्रवाई करेगा।
जबरन रंग लगाते हैं भीड़ में शामिल युवक
होली के दिन हुई इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है, सिख युवक अपनी बाइक से जा रहा है। तभी करीब 12-15 लोग उसको रोककर रंग लगाने लगते हैं। सिख युवक सभी को मना करता है लेकिन वो लोग नहीं मानते हैं। बार-बार मना करने पर भी जब वो लोग उसको रंग लगाने की कोशिश करते रहते हैं तो गुस्से में सिख युवक तलवार निकाल लेता है और भीड़ की तरफ दौड़ता है।
युवक उसको थप्पड़ मारने लगते हैं
जिसके बाद भीड़ पीछे हट जाती है लेकिन सिख युवक के गाड़ी पर बैठते ही कुछ लोग उसका हाथ पकड़ लेते हैं। वो लोग उससे उसकी तलवार छीन लेते हैं। इस दौरान भी दोनों में विवाद होता है। तलवार छीनने के बाद भीड़ के लोग उसको रंग लगा देते है।
वो लोग यहीं नहीं रुकते, कुछ युवक उसको थप्पड़ मारने लगते हैं। उसके ऊपर रंग फेंकने लगते हैं। मारपीट में सिख की पगड़ी भी गिर जाती है।
आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पूरनपुर पुलिस को मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे। इसी बीच पीड़ित ने खुद थाने आकर पूरी घटना बताई। उसने कार्रवाई से मना किया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है, ऐसी हरकत करना शर्मनाक है। हमें किसी के साथ भी ऐसा नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: Pilibhit Crime: नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप, कोचिंग से घर जाते समय घटना को दिया अंजाम