भक्तों के लिए बड़ी ख़बर, 4-लेन ‘परिक्रमा’ रोड से जोड़ा जाएगा राम मंदिर

अधिकारियों का अनुमान है कि चूंकि राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है, इसलिए भविष्य में परिक्रमा करने वाले भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि होगी। भारी संख्या में भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आएंगे। ऐसे में सोमवार को एक शीर्ष अधिकारी ने ये जानकारी दी है कि अयोध्या में बन रहे नए राम मंदिर को जोड़ने के लिए चार लेन चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा। इससे ज्यादा भक्तों को संभालने में आसानी होगी।
पीटीआई के हवाले से अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि “राज्य सरकार ने परिक्रमा मार्ग की चार लेन परियोजना के लिए 1,166 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। हमने चौदाह कोसी परिक्रमा मार्ग के 25 किमी लंबे चौड़ीकरण से प्रभावित घरों और दुकानों की रजिस्ट्री के साथ मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।”
उन्होंने कहा कि एक हजार से अधिक घरों और व्यवसायों के साथ-साथ लगभग 23 मंदिर, बड़े और छोटे, काम से विस्थापित हो रहे हैं। इन सभी का रजिस्ट्रेशन कर मुआवजा दिया जाएगा। चौड़ीकरण कर यूटिलिटी डक्ट बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक केबल डाली जाएगी और सीवर लाइन डाली जाएगी। डीएम ने ये जानकारी दी है।
आपको बता दें कि सितंबर 2022 में अधिकारियों ने कहा था कि राम मंदिर का भूतल दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएगा। साथ ही ये भी जानकारी दी गई थी कि भक्त देवता की स्थापना के बाद जनवरी 2024 तक पूजा-अर्चना कर सकेंगे। मेंदिर के मुख्य ठेकेदार लार्सन एंड टुब्रो (L&T) है। इसका भूमि पूजन समारोह 5 अगस्त, 2020 हुआ था, जिसके बाद सिविल निर्माण शुरू हुआ।
(पीटीआई इनपुट्स के साथ)