Madhya Pradeshराजनीतिराज्य

कांग्रेस के प्रदर्शन पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साधा निशाना

कांग्रेस के प्रदर्शन पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साधा निशाना और कहा कमलनाथ पहले सारे कांग्रेस नेताओं को एकजुट करे, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी कमलनाथ की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी हो गई है। देश में हर व्यक्ति को अपना विरोध जताने का अधिकार है, लेकिन कांग्रेस केवल राजनीति चमकाने के लिये प्रदर्शन करती है, कमलनाथ विधानसभा में अपने मुद्दों पर बात करें, फोटो अपोर्चुनिटी के लिये राजनिति करना ठीक नहीं।

राहुल गांधी के विदेश में भारत को लेकर दिये गये बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हर समय नेहरू-गांधी परिवार की परंपरा का पालन करते हुए देश के मान-सम्मान को विश्व में नीचे गिराने का काम किया है राष्ट्रीय पार्टी के सांसद का इस प्रकार विदेश में भारत के लोकतंत्र पर प्रश्न चिन्ह लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।

राहुल गांधी इस बात को भी याद करें कि उनकी ही दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल को लगाकर क्या लोकतंत्र को सुशोभित किया था। पीएम मोदी ने भारत के लोकतंत्र और कानून व्यवस्था को जिन ऊंचाईयों पर पहुंचाया है वो किसी और सरकार ने नहीं पहुंचाया। राहुल गांधी अपने व्यक्तिगत एजेंडे के लिये देश के मान-सम्मान को अपमानित कर रहे हैं। राहुल गांधी ने विदेश में देश के लोकतंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगाकर देशद्रोह का काम किया है।

ये भी पढ़े: MP Politics:  BJP की नजर कमलनाथ के गढ़ पर, आगामी चुनाव को लेकर ये है रणनीति

Related Articles

Back to top button