Uttar Pradesh

UP: योगी सरकार ने किया 12 आईपीएस अधिकारीयों का तबादला, ये है पूरी लिस्ट

उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार प्रशासन को लेकर सख्त नज़र आ रही है। इसलिए ही यूपी में पुलिस महकमे से जुड़े उच्च अधिकारीयों का ट्रांसफर किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर उत्तर-प्रदेश में 12 आईपीएस अधिकारीयों का तबादला कर दिया है।

इन अधिकारीयों का हुआ तबादला

यूपी में 12 आईपीएस अधिकारीयों का ट्रांसफर किया गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण का तबादला कर उनकी तैनाती लखनऊ के सीबीसीआईडी मुख्यालय पर पुलिस महानिरीक्षक के पद पर की गई है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया को वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। सेनानायक और सीतापुर के 11वी वाहिनी पीएसी प्रभाकर चौधरी को बरेली के वरिष्ठ अधिक्षक के पद पर तैनात किया गया है।

बागपत के पुलिस अधिक्षक नीरज कुमार जादौन को बिजनौर में पुलिस अधिक्षक के पद पर तैनात किया गया है। मुजफ्फरनगर के अपर पुलिस अधिक्षक अर्पित विजयवर्गीय को बागपत के पुलिस अधिक्षक के पद पर तैनात किया गया है। दिनेश सिंह जो कि बिजनौर के पुलिस अधिक्षक है अब उन्हें डीआईजी हेडक्वाटर (DIG Headquarter LKO) पर तैनात किया गया है।

बस्ती के पुलिस अधिक्षक आशीष श्रीवास्तव सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ बनाए गए। बता दें कि गोपाल कृष्ण चौधरी पुलिस अधीक्षक ललितपुर से पुलिस अधीक्षक बस्ती बनाए गए हैं। जबकि अभिषेक कुमार अग्रवाल अपर पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज से पुलिस अधीक्षक ललितपुर बनाए गए। बता दें कि शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से प्रतीक्षरत, सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ वहीं दीक्षा शर्मा अपर पुलिस उपायुक्त/सहायक पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद से पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बनाए गए हैं। सच्चिदानन्द अपर पुलिस अदीक्षक साइबर अपराध, लखनऊ से अपर पुलिस उपायुक्त अपराध गाजियाबाद कमिश्रनेट बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने रातों रात किया इन 8 आईपीएस अफसरों का तबादला

Related Articles

Back to top button