Uttar Pradeshराज्य

Bhadohi: होली खेलने के बाद नदी में नहाने गया आठवीं का छात्र डूबा, मौत

भदोही(Bhadohi) से बहुत ही दुखद खबर सामने आयी है। जहां सुरियांवा थाना क्षेत्र के बहुता गांव निवासी 8वीं के छात्र माइकल यादव की बगल गांव स्थित वरुणा नदी में डूबने से मौत गई है। वह बुधवार को होली खेलने के बाद अपरान्ह साढ़े 3 बजे साथी संग नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी मे समा गया। घटना से परिजनों व पास-पड़ौस वालों की होली पर्व खुशियां दुःख में तब्दील हो गई। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है।

ऐसे हुआ हादसा

भदोही के सुरियांवा थाना क्षेत्र के ग्राम बहुता के साधु कुटी बस्ती का रहने वाला माइकल यादव पुत्र इंद्रजीत यादव बुधवार करीब साढ़े 3 बजे होली के दिन रंग खेलने के बाद घर से नजदीक तिलक नाथ कैड़ा घाट पर बन रहे रपटा पुल के पास पुल बनाने हेतु एकत्र किये गए पानी में स्नान करने गया था। उसके साथ कुछ साथी भी गए थे। नहाने के दौरान माइकल पानी मे डूबने लगा। उसे बचाने का प्रयास किया गया किंतु वह डूब गया। यह देख साथी लड़के ने गांव में जाकर शोर करते हुए घटना की जानकारी दी। भागे दौड़े सब लोग आए मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में बच्चे को वरुणा नदी से निकाला गया। किंतु उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना से परिवार में मातम पसर गया है। मां सोना देवी सहित सभी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक माइकल कक्षा आठवीं का छात्र था। 

भदोही से राम कृष्णा पांडेय की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Bhadohi: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश, 50 से ज़्यादा मुकदमें, जारी था वारंट

Related Articles

Back to top button