MP News: महिला पुलिस अफसरों ने संभाली CM की सिक्योरिटी, शहर का पूरा ट्रैफिक किया मैनेज

Share

MP News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा का पूरा जिम्मा महिला पुलिस अधिकारियों के पास रहा। सुरक्षा का प्रबंधन एसीपी क्राइम ब्रांच बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने किया। बिट्‌टू मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले की प्रभारी थीं, वहीं रिजर्व निरीक्षक इरशाद अली सीएम का सरकारी वाहन चला रही थीं। 8 मार्च को होली होने की वजह से एक दिन पहले ही महिला अधिकारियों को सीएम की सुरक्षा की बागडोर सौंपी गई। आमतौर पर यह जिम्मेदारी 8 मार्च महिला दिवस पर दी जाती है।

महिला पुलिसकर्मियों ने निभाई अहम भूमिका

पायलट कार की कमान साइबर सेल की निरीक्षक रेणु मुराब ने संभाली और निरीक्षक अर्चना तिवारी ने वीआईपी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उनके अलावा महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने भी मुख्यमंत्री को विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाई।

जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे भी तैयार

बिट्‌टू शर्मा ने बताया, यह मेरे लिए कोई मुश्किल काम नहीं था, क्योंकि मैंने पिछले साल भी सीएम की सुरक्षा को संभाला था। हमने जो अभ्यास किया था और महिला चालक भोपाल की सड़कों से अच्छी तरह वाकिफ थीं, इसलिए हम बिना किसी परेशानी के अच्छी तरह से इसका प्रबंधन कर सके। हम यह जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे भी तैयार हैं।

बहनों की योग्यता पर हमें पूरा विश्वास है

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- बहनों की योग्यता पर हमें पूरा विश्वास है। वह सुरक्षा जैसे काम भी पूरी जिम्मेदारी एवं साहस के साथ कर सकती हैं। इसलिए आज निजी स्टाफ,वाहन चालक,सुरक्षा और फोटोग्राफर के रूप में आज मेरे साथ केवल बहनें दिनभर साथ रहेंगी। यह अपने आप में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है।

इंस्पेक्टर आकांक्षा ने कहा-अच्छा महसूस कर रहे हैं

सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर आकांक्षा शर्मा ने कहा कि काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। सीएम साहब ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है। महिला दिवस के अवसर पर हमें यह अवसर मिला है। अच्छा फील कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: मंत्री तुलसी सिलावट ने दी सांवेर विधानसभा के गांवों में करोड़ो रूपये की सौगात