Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Bijnor: दलित छात्र के पिटाई के मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज

Bijnor: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले (Bijnor) से एक गंभीर मामला सामने आया है। दरसअल, आपको बता दें कि सीरवासुचंद गांव (Seervasuchand village) में चमनो देवी इंटर कॉलेज (Chamno Devi Inter College) के प्रिंसिपल ने 16 वर्षीय दलित छात्र की कथित रूप से पिटाई की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित 11वीं कक्षा का छात्र है।

जांच के दौरान पता चला है कि पिटाई के कारण छात्र के चेहरे और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने बताया है कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है। प्रिंसिपल का नाम योगेंद्र कुमार है।

पुलिस के अनुसार, कॉलेज की फेयरवेल पार्टी चल रही थी। इस बीच छात्र भी इस पार्टी में शामिल हुआ। पीड़ित छात्र ने अपने सामने बेंच पर रखी बोतल से पानी पी लिया था। इसके बाद प्रिंसिपल भड़क गया और दलित छात्र की जमकर पिटाई कर दी। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम अर्ज (ASP Ram Arj) ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ छात्र की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और SC-ST एक्ट के प्रावधानों के तहत अफजलगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आपको बता दें कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: देदौर गांव में बाग की खुदाई में मिली बंदूक व तलवारे

Related Articles

Back to top button