Uttar Pradesh: देदौर गांव में बाग की खुदाई में मिली बंदूक व तलवारे

Raebareli: यूपी के रायबरेली के सदर तहसील के देदौर गांव में बाग में काटे गए महुआ के पेड़ के जड़ की खुदाई में तलवारे व बंदूक निकलने से हड़कम्प मच गया।आनन फानन में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने तलवारों व बंदूक को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार जिले की सदर तहसील के देदौर गांव निवासी आशीष का गांव में ही एक पुराना बाग है, जिसमें महुआ व अन्य पेड़ लगे थे। कुछ माह पहले महुआ का पेड़ गिर गया था। आज आशीष जेसीबी मशीन से पेड़ के बचे हुए हिस्से की खुदाई करा रहे थे।इसी बीच अचानक से जेसीबी किसी चीज से टकराई जब वहाँ पर गहराई में खुदाई की गई तो उसमें से तीन तलवारे व बंदूक निकली।ये देख बाग मालिक ने तत्काल खुदाई रुकवा दी।
इसी बीच तलवारे व बंदूक मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया।मामले की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना के बाद मौके पर पहुची गुरुबख्शगंज पुलिस ने खुदाई में निकली तलवारों व बंदूक को अपने कब्जे में लिया।साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।
रिपोर्ट – सुशील मिश्र (रायबरेली)