मंत्री जी को हुई खुजली खुजा-खुजाकर हुए परेशान, वीडियो वायरल

Share

अशोकनगर: मध्य प्रदेश सरकार के पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव (Brijendra Singh Yadav) को अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान किसी ने किरेच की फली लगा दी। इसके बाद मंत्री जी को कुर्ता उतारना पड़ा. समर्थकों और अधिकारियों को बोतलबंद पानी से मंत्री जी के मुंह हाथ धुलाने पड़े। इसका वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

कब और कहां की है घटना

मध्य प्रदेश के अशोक नगर की मुंगावली विधानसभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ राजयमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव विकास यात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान राज्य मंत्री को अचानक से खुजली होने लगी। इसके बाद राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को सभा से कुछ दूर जाकर अपना कुर्ता उतार कर मुंह हाथ धोना पड़ा। इसी दौरान इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। इसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि किसी ने क्रेच की फली (खुजली का पौधा) लगा दिया।

ये भी पढ़े: MP: भाजपा के गढ़ में कमलनाथ का चुनावी हुंकार