Bareilly: मंदिर में सात फेरे ले सबा बनी सोनी, बोली-‘हिन्दू धर्म मुझे पसंद है’

Bareilly News: बरेली में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। सबा नाम की एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म को अपना लिया है। सबा ने मंदिर में प्रेमी संग शादी कर अपना नाम सोनी रख लिया।
छह वर्ष पहले अंकुल से हुई थी मुलाकात
अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी गांव की रहने वाली सबा 21 साल की हैं। सबा बी हाईस्कूल तक पढ़ी हुई है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, बिशारतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकुर देवल और अलीगंज की रहने वाली सबा बी उर्फ सोनी की मुलाकात 6 साल पहले हुई थी। सबा का मानना है कि धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव गलत है।
अपना घर छोड़ अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंच गई थी सबा
अलग-अलग धर्म होने के कारण सबा और अंकुल के परिवार ने उनकी शादीकी सहमति नहीं दी। जिसके बाद सबा उर्फ सोनी नेअपना घर छोड़ दिया और अगस्त्य मुनि आश्रम में पहुंच गई।
वहां दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई। जिसके बाद पंडित केके शंखधार ने सबा बी का शुद्धिकरण करवाकर नाम बदलकर सोनी रख दिया गया। इसके बाद दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी गई।
“मुझे पूजा करना अच्छा लगता है।”
सबा बी उर्फ सोनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने शादी का प्लान बनाया और अंकुर से शादी करने की बात कही। क्योंकि मुझे हिंदू धर्म पसंद है। उसने बताया कि हिंदू धर्म में तीन तलाक नहीं होता और मुझे पूजा करना अच्छा लगता है।
आपको बता दें कि इस प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए साध्वी प्राची खुद पहुंची और उन्होंने दोनों प्रेमी युगल को शादी की शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद भी दिया।
ये भी पढ़ें :Pubg खेलने के दौरान हुआ प्यार, प्रेमी से मिलने 2500km जा पहुंची लड़की