
मशहूर बिजनसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अब बनारस के काशी हाजिरी लगाने पहुंचे हैं। जहां पहुंचकर उन्होने मंगलवार की शाम को बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका। अनंत बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता ने प्रसन्न हुए अनंत
आपको बता दें कि बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता ने अनंत को बेहद प्रसन्न कर दिया, जिसको देखकर वे काफी खुश नजर आएं। इसके साथ हीं उन्होनें कॉरिडोर की सराहना भी की है। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से अनंत अंबानी के लिए कड़े सेक्यूरिटी का पहरा लगाया गया था। बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: अगले 4 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, लोगों को मिलेगी राहत
इस मामले में बाबा का दर्शन पूजन करने के बाद अनंत अंबानी ने बताया कि मैं बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके धन्य हो गया। साथ हीं उन्होने यह भी कहा कि श्री काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद हमारे परिवार पर बरसता रहे। कुछ दिन पूर्व में ही अनंत अंबानी की सगाई जाने-माने उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ धूमधाम से हुई थी। जिसको लेकर दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी।