Delhi: सीएम योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का Logo किया लॉन्च, बोले- यूपी बन गया है देश का ग्रोथ इंजन

Global Investors Summit
Share

Delhi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में पोर्टल की शुरुआत की. CM ने निवेशकों को विशेष सुविधा दिलाने वाले पोर्टल की शुरुआत की. इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लोगो भी जारी किया गया. कार्यक्रम के दौरान 2 वेब पोर्टल की शुरुआत की गई.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले दिल्ली में हुए कर्टन रेजर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट पोर्टल को लॉन्च किया. दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन गया है. प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है. 25 नीतियों की तैयार कर शुरुआत की गई है.

सीएम ने इस मौके पर कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के सपने को साकार करेंगे. 5 साल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों को लॉन्च किया गया है. यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक होना है.