सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ली कमलनाथ पर चुटकी, कहा ‘आजकल खत लिखे जा रहे है’

Share

मध्यप्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने है । ऐसे में एमपी में सभी राजनीतिक पार्टियां जोरो शोरों से प्रचार करने में जुट गई है । प्रचार के बीच बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानों की जंग तेज हो गई है । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसा है ।

दरअसल विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी मीडिया प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि उन्हें यानि कि कमलनाथ को क्या हो गया है. कांग्रेस में कोई सुन नहीं रहा है. इसलिए कलेक्टर और एसपी को आजकल खत लिखे जा रहे हैं.

सीएम ने गाने के अंदाज में कहा कि कागज कलम दवात ला, लिख दूं खत मैं तेरे नाम को. कल के बाद परसो आता है किसको धमका रहे हो. मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि लोकतंत्र में हम सभी का सम्मान करते हैं. किसी के साथ अन्याय न हो यह देखना हमारी ड्यूटी है, लेकिन अगर कोई कानून तोड़ेगा और कहेगा खाद की बोरियां लूट लो या इस तरह की अराजकता फैलाएगा तो कानून अपना काम करेगा.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में खाद की कमी हो या भारत जोड़ों यात्रा का मामला, हर एक मामले में कांग्रेस के नेता ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए नजर आते हैं.

आपको बता दें कि बीते दिनों ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सलकनपुर मंदिर में हुई चोरी के मामले में ट्वीट किया था, उन्हीं के ट्वीट का जवाब अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिया है.. और कांग्रेस के वार पर पलटवार किया है ।