Mainpuri By-Election: रूठों को मनाने के लिए जद्दोजहद शुरू! शिवपाल से घर मिलने पहुंचे अखिलेश और डिंपल यादव

Mainpuri Lok Sabha Seat
Share

Mainpuri By-Election: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपाने अपनी कमर कस ली है। चुनाव प्रचार और रूठों को मनाने के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सपा की प्रत्याशी डिंपल यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव से मिलने के लिए इटावा में उनके आवास पर पहुंचे।

शिवपाल से घर मिलने पहुंचे अखिलेश और डिंपल यादव

बता दें कि शिवपाल यादव सपा की ओर जारी चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। ANI के मुताबिक मैनपुरी (Mainpuri Lok Sabha Seat) में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। बुधवार को अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सैफई के एसएस मेमोरियल इंटर कॉलेज में बैठक की। डिंपल यादव ने कहा कि इस चुनाव में जी-जान से जुट जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि यही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस चुनाव में जी-जान से जुट जाएं- डिंपल यादव

डिंपल ने मैनपुरी (Mainpuri Lok Sabha Seat) के मतदाताओं से अपील करते हुए अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत का आह्वान किया। कहा कि मैनपुरी हमेशा नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की है और रहेगी। नेताजी हमेशा यहां की जनता के स्वाभिमान के लिए खड़े रहे। अब समय है कि हम उन सिद्धांतों पर काम करें, जिनके लिए हमारे नेताजी जीते थे।