Madhya Pradeshराज्य

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को महिला ने सुनाई अपनी सफलता की अनोखी कहानी

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहीं। इस दौरान राष्ट्रपति राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन में पहुंची । इस सम्मेलन में राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई । इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आज हमारी बेटियां अपनी पहचान बना रही हैं । यह खुशी की बात है। पुरुषों के साथ महिलाओं को भी शिक्षित करना होगा। तभी देश आत्मनिर्भर बनेगा हमें महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की जरूरत है।

महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में करीब प्रदेश भर से 15000 महिलाएं शामिल हुई । इस सम्मेलन में राष्ट्रपति ने कई महिलाओं की सक्सेस स्टोरी भी सुनी । वहीं गुना की एक महिला ने भी अपनी सक्सेस स्टोरी राष्ट्रपति को सुनाई ।

महिला सहयोग संकुल स्तरीय संगठन की अध्यक्ष है और उसका नाम अनीता है। महिला ने बताया कि मैं ग्राम भरतपुर जिला गुना से हूं । सहयोग सामुदायिक संगठन आजीविका मिशन से जुड़ने से पहले मैं और मेरे पति मजदूरी करते थे। आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद सबसे पहले मैंने लोन लेकर भैंस खरीदी। दूध बेचकर लोन चुकाया। इसके बाद फिर लोन लेकर आटा चक्की लगाई। क्योंकि मेरे गांव के लोगों को गेहूं पिसाने बाहर गांव जाना पड़ता था। यह लोन भी चुकाया। तीसरा लोन लेकर पति को ट्रैक्टर दिलाया। मैंने अपने पति को रोजगार से लगाया। जब मैं मजदूरी करती थी तो बच्चों को साथ ले जाती थी आज बच्चे पढ़ रहे हैं। आज मैं हर महीने 50 हजार कमाती हूं। ये सुनकर राष्ट्रपति मुर्मू बेहद खुश हुई ।

भोपाल में आयोजित महिला स्व-सहायता समूहों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आजीविका मिशन के माध्यम से समूह की बहनें सशक्त बन रही हैं।

Related Articles

Back to top button