Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP: कौन हैं संजय प्रसाद, जो बन गए योगी सरकार में सबसे ‘ताकतवर’ IAS अफसर ? ACS अवनीश अवस्थी रिटायर

1 सितंबर की सुबह यूपी ब्यूरोक्रेसी में अचानक ही बड़ा बदलाव हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गवर्नेंस के एजेंडे के हिसाब से ‘गृह’ और ‘सूचना’ विभाग सबसे अहम माना जाता है। अब इस विभाग की कमान संजय प्रसाद को सौंप दी गई है। पहले वही पद है जो कभी अवनीश अवस्थी के पास एक साथ हुआ करता था। आपको बता दें कि अवनीश अवस्थी के एक्सटेंशन को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थी, जो अब रिटायर हो गए है।

यूपी ब्यूरोक्रेसी में ये बदलाव अचानक हुआ। जिसमें यूपी के टीम 9 में कई अहम नौकरशाहों को अचानक ही बदल दिया गया। संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव सूचना, दोनों की जिम्मेदारी एक साथ दे दी गई। योगी सरकार में अब वो सबसे ताकतवर अफसर बन गए हैं।

कौन हैं संजय प्रसाद

संजय प्रसाद 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ये मूल रुप से बिहार के रहने वाले है। उनकी शुरुआती शिक्षा बिहार में हुई। संजय गिनती ईमानदार और मेहनती प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर होती हैं। उनको को सीएम योगी के करीबी माना जाता है।

यूपी के विभिन्न जगहों और पदों पर कार्य कर चुके संजय की प्रतिनियुक्ति केंद्र में भी हुई। वे केंद्र में साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे। इसके बाद वे रक्षा मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी डिफेंस प्रोडक्शन बनाए गए। करीब साढ़े तीन साल की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद वे 2019 में फिर होम कैडर यानी यूपी मे वापस लौटे।

बता दें लगभग 3 सालों से संजय प्रसाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव होने के साथ सीएमओ की जिम्मेदारी भी देखते रहे हैं।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/state-news/uttar-pradesh/up-ips-transfer-7-ips-officers-transferred-in-up-police-commissioner-in-lieu-of-lucknow-kanpur-see-the-list-of-transfers/

Related Articles

Back to top button