Agra में बेखौफ बदमाशों ने तमंचे की नोक पर कुरियर कंपनी के ऑफिस से लूटे 40 लाख

आगरा। आगरा से लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार, एक कुरियर कंपनी के कार्यालय में लूट की यह घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यहां से आरोपी 40 लाख रुपये लूटकर ले गए हैं. फिलहाल घटना की सूचना के बाद कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. और घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. कोतवाली इलाके के तिवारी गली का यह मामला है।
एडीजी जोन राजीव कृष्ण के अनुसार यह प्रथम दृष्टया हवाला का रुपया लगता है. चार व्यक्तियों ने तमंचे की नोंक पर रुपये लूट लिए. दिन में दो बजे इस घटना का पता चला. मामले में फिलहाल सबसे पहले आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके बाद इतने रुपये कहां से और कैसे आए इस पर भी जांच की जाएगी।
बदमाश तमंचा लेकर कंपनी में घुसे और व्यापारी को बंधक बना लिया
जानकारी सामने आई है कि बदमाश कंपनी में घुसे और व्यापारी को बंधक बना लिया. इसके बाद तमंचे का डर दिखाकर व्यापारी से चालीस लाख रुपये लूट लिए. यह पूरा मामला रावतपाड़ा की तिवारी गली में बाजार में पहली मंजिल पर स्थित कार्यालय का है. बताया जा रहा है कि कम्पनी का एक कर्मचारी रुपये लेकर बाहर से आया था, तब ही से बदमाश उसका पीछा कर रहे थे. बदमाशों के भागने पर व्यापारी ने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों को वारदात का पता चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।