बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

क्या ‘किसान पुत्र’ बनेंगे देश के नए उपराष्ट्रपति? पश्चिम बंगाल के गवर्नर ‘जगदीप धनखड़’ के नाम का हुआ ऐलान

Vice President Candidate: दिल्ली में आज बीजेपी मुख्यालय में हुए भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में जगदीप धनखड़ के नाम का ऐलान हुआ है। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड बैठक में सभी शामिल रहे। कई नामों पर चर्चा हुई, सभी नामों पर गौर करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम अपने किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी का नाम आगे करते हैं।

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना 5 जुलाई ही जारी हो चुकी है। उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव के लिए आयोग ने 6 अगस्त की तारीख तय की है। देश के मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। NDA ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है।

NDA के पास पर्याप्त संख्याबल

उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए भाजपा की अगुवाई वाले राजग के पास पर्याप्त संख्याबल है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति चुनाव की तरह इस चुनाव में भी भाजपा को कुछ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों, जैसे बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन मिलने का भरोसा है। बता दें देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। इसी के साथ संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद  हैं। जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है। ऐसे में बीजेपी के साथ पर्याप्त संख्याबल मौजूद नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी उम्मीदवार ‘यशवंत सिन्हा’ का समर्थन करेगी ‘AAP’

Related Articles

Back to top button