Lucknow: ACS होम अवनीश अवस्थी को अतिरिक्त चार्ज, ACS ऊर्जा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

awanish awasthi
Share

Lucknow: लखनऊ से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। शासन ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (ACS Home Avneesh Awasthi) को ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया है। अभी तक पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। इस बारे में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। एम देवराज पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे।

ACS होम अवनीश अवस्थी को अतिरिक्त चार्ज

प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए अवनीश अवस्थी (ACS Home Avneesh Awasthi) को गृह के सात ACS ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है। साथ ही एम देवराज को प्रमुख सचिव ऊर्जा के चार्ज से हटा दिया गया है। हालांकि देवराज के पास अभी भी सीएमडी समेत कई चार्ज हैं। इस कदम से योगी सरकार ने ऊर्जा विभाग में अवनीश अवस्थी को एंट्री दे दी है।

Read Also:- काशी ने एक तस्वीर पूरे देश को दिखाई है जिसमें विरासत भी है और विकास भी- PM मोदी