CM योगी के आदेश पर पत्थरबाजों के खिलाफ धरपकड़ अभियान, 48 प्रदर्शनकारी भेजे गए जेल

उत्तर प्रदेश में 3 जून को हुए कानपुर हिंसा के बाद से पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को एकदम अलर्ट मोड पर रखा गया था। लेकिन फिर भी शुक्रवार के दिन उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेजी से हिंसा सुलग गई है। इसके साथ ही कल जुमे कि नमाज के बाद सहारनपुर, प्रयागराज में नूपुर शर्मा के विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था। बता दे नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी किया था। जिसके बाद कानपुर में हिंसा भड़की थी।
यह भी पढ़ें: हंगामे का शुक्रवार, प्रयागराज और सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर पत्थरबाजी
ठीक उसी के तहत कल दुबारा से सहारनपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद और लखनऊ में जुमे के बाद सड़कों पर उतर गए और पुलिस बल पर पत्थरबाजी भी कर दिया। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने इन सभी पत्थरबाजों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है।
48 प्रदर्शनकारियों भेजे गए जेल
बता दें उत्तर प्रदेश में हुए कई जगह हुए पत्थरबाजी के घटनाओं के बाद योगी सरकार अब तेजी से एक्शन मोड में आ गई है। सूबे के मुख्यमंत्री खुद इस पूरे हिंसा पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दे दिया है। ऐसे में पुलिस ने हिंसा वाले शहरों में जुमे की नमाज़ के बाद बिना अनुमति हंगामा और प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों की पहचान कर संगीन धाराओ में जेल भेजना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Prayagraj Violence: प्रयागराज के मुख्य आरोपी को बेटी देती है सलाह, पुलिस के रडार पर, 70 नामजद
हालांकि अभी तक 48 प्रदर्शनकारियों को जेल भेजा जा चुका है। बता दें सहारनपुर के आईजी डॉ० प्रीतिंदर सिंह व्यापार मंडल के लोगों के साथ कल जिस जगह पर हंगामा बवाल हुआ था उस जगह पर पहुंचे ओर लोगों से बातचीत की। उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए आईजी ने बताया कि सहारनपुर में हालात बिलकुल सामान्य है और अब तक 48 उपद्रवियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके अलावा अन्य फुटेज भी खंगाली जा रही हैं और फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारी भी की जाएगी।